Opinion India Ka: 'पठान' से हारा Pakistan, भारत से क्या लड़ेगा ?

Opinion India Ka | Pakistan के आर्थिक हालात दिनों-दिन और मुश्किल होते जा रहे हैं. वहां की Economic System पूरी तरह डूबने की कगार पर है. बेतहाशा महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर रही है. आर्थिक तंगहाली, गरीबी, महंगाई और कर्ज में डूबे पाकिस्तान को अब बस एक ही सहारा रह गया है. वह सहारा है International Monetary Fund का 7 अरब डॉलर की फंड सुविधा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. पाकिस्तान पहुंचे IMF की टीम ने कहा कि 31 जनवरी से 9 फरवरी तक ये टीम समीक्षा करेगी.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited