Opinion India Ka: मिनी बजट के बाद Pakistan में चाय खरीदने के लिए भी लेना पड़ेगा उधार?

Opinion India Ka | अपनी डामाडोल अर्थव्यवस्था से जूझते Pakistan को अब चाय से भी दूरी बनानी पड़ेगी क्योंकि हाल ही में पेश हुए मिनी बजट के बाद पाकिस्तान में चाय पत्ती की कीमत इतनी बढ़ गयी है कि आम आदमी उसे रोजमर्रा की जरूरतों में शुमार कर खरीद नहीं सकता ।