हाल के दिनों में पाकिस्तान भारी संकट से जूझ रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में गेहूं के अनाज की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के सूबे खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों जैसे इलाकों में गेहूं के आटे की बड़ी कमी हो गई है, जहां मौजूदा दर 3,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति बैग है।#opinionindiaka #indiavspakistan #pmmodi #pakistanoccupiedkashmir #shehbazshazif #hindinews #timesnownavbharat