Opinion India Ka : 2024 Lok Sabha Chunav से पहले सियासत तेज है. भले PM Modi के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हो लेकिन उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. एक तरफ Bihar में JDU और RJD के बीच मंत्री और IAS अधिकारी के झगड़े को लेकर तनातनी पैदा हो गई है, वहीं West Bengal में भी अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chowdhury) को लेकर TMC और Congress आमने- सामने है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा हो पाएगा ?