Opinion India Ka | PM Narendra Modi ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशी में गंगा पार Tent City का भी उद्घाटन किया। बता दें कि इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं।#opinionindiaka #pmmodi #gangavilascruise #varanasinews #hindinews #timesnownavbharat