कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर तैयारी कर रहे हैं और अगर युद्ध होता है तो वह दोनों देशों के खिलाफ होगा | Rahul Gandhi ने समझाया, "पहले हमारे दो दुश्मन चीन और पाकिस्तान थे और हमारी नीति उन्हें अलग रखने की थी। पहले कहा जाता था कि टू फ्रंट वॉर नहीं होनी चाहिए, फिर लोग कहते हैं कि ढाई फ्रंट की लड़ाई चल रही है।" यानी पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद। आज एक मोर्चा है वो है चीन और पाकिस्तान जो एक साथ हैं। युद्ध होगा तो दोनों से होगा।#OpinionIndiaKa #Pakistan #RahulGandhi #Congress #HindiNews #TimesNowNavbharat