Opinion India Ka: पुतिन के 'Satan' का पुनर्जन्म, Ukraine होगा भस्म ? | Russia vs Ukraine
Opinion India Ka with Meenakshi Kandwal | रूस ने मंगलवार को कहा कि वो साल के अंत से पहले अपनी 14 मंजिला ऊंची Satan-2 Intercontinental Ballistic Missile का परीक्षण कर सकता है। ये घोषणा इस संदेह के बीच हुई है कि पुतिन (Vladimir Putin) की 15,880 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हाइपरसोनिक मिसाइल (hypersonic missile) कहीं भी इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'Sarmat (Satan-2 Missile) का उड़ान-डिजाइन परीक्षण (flight-design test) इस साल के अंत से पहले शुरू हो सकता है और दूसरा परीक्षण प्रक्षेपण भी संभावित रूप से किया जाएगा।'#opinionindiaka #russiavsukraine #putinvsbiden #satan2missile #rs28sarmatmissile #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited