Opinion India Ka | Sidhu Moose Wala के पिता ने क्यों किया UP CM Yogi Adityanath को याद ?
Opinion India Ka | मारे गए Singer Sidhu Moose Wala के Father Balkaur Singh ने रविवार को हजारों समर्थकों और Congress के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में AAP नेता और Chief Minister Bhagwant Mann के "कानून और व्यवस्था नियंत्रण में होने" के दावे की आलोचना की। Mansa में मूसेवाला की 'बरसी' में सभा को संबोधित करते हुए, सिंह ने दावा किया कि "यदि Punjab में Yogi Adityanath की सरकार होती तो मूसेवाला आज शायद जिंदा होता"। सिंह ने हत्या की कथित धीमी जांच को लेकर राज्य सरकार से सवाल किया। उन्होंने खालिस्तानी हमदर्द अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के समय और राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन पर भी सवाल उठाया।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited