Russia-Ukraine War | पर्ल हार्बर (Pearl Harbor Attack Japan) की घटना ने द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) की दिशा को बदल दिया था। जापान ने छोटे लेकिन बुलंद इरादों से पर्ल हार्बर पर 1941 में हमला किया था और अमेरिका को ऐसी चोट पहुंचाई कि उसे दूसरे विश्व युद्ध में कूदना ही पड़ा था। क्या क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge Attack) पर हमला आधुनिक दुनिया के लिए ऐसा ही टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है? पुतिन की शान का प्रतीक कहे जाने वाले 19 किलोमीटर लंबे इस पुल पर हमले के बाद रूस भी 1941 के अमेरिका की तरह ही बिलबिलाता दिख रहा है।#opinionindiaka #russiaukrainewar #crimeabridgeattack #vladimirputin #worldnews #hindinews #timesnownavbharat