Opinion India Ka | Jammu and Kashmir में Ram Navami के मौके पर Kashmiri Pandit समुदाय ने एक धार्मिक जुलूस शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा को श्रीनगर के पुराने शहर हब्बा कदल इलाके से निकाला गया। वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के मौके पर West Bengal से हिंसा की खबर सामने आई है। दरअसल रामनवमी की यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने जबरदस्त पथराव किया है। देखिए पूरी रिपोर्ट...