Opinion India Ka: Lucknow कोर्ट परिसर में Mukhtar Ansari के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा (Sanjeev Jiva) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीबारी में एक बच्ची और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गैंगस्टर संजीव कई अपराधों में शामिल रहा है। बताया जाता है कि Western UP का यह कुख्यात अपराधी था।