Opinion India Ka: चीन में 'कोरोना चीत्कार'... भारत है तैयार !

Opinion India Ka | चीन में COVID-19 की एक और लहर आ गई है। माना जा रहा है कि चीन में कोविड-19 संक्रमण में मौजूदा उछाल Omicron Sub-Variant BF.7 की वजह से है। India में अब तक BF.7 Variant के 4 मामलों का पता चला है। गुजरात से दो और ओडिशा से दो मामले सामने आए हैं। Germany, Belgium, France, Denmark, US और UK सहित कई अन्य देशों में इस सब-वैरिएंट के मामले दर्ज हो चुके हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited