Opinion India Ka | बहस जोरदार...पाकिस्तान 'घर वापसी' को तैयार ?
Opinion India Ka | Prime Minister Shehbaz Sharif ने आर्थिक अनिश्चितता से निपटने के लिए कई मितव्ययिता उपायों की घोषणा की। शरीफ के अनुसार, इन उपायों से सालाना करीब 200 अरब पाकिस्तानी रुपये की बचत होगी। नकदी संकट से जूझ रही Pakistan सरकार ने कथित तौर पर Accountant General of Pakistan Revenues (AGPR) को निर्देश दिया है कि अगली सूचना तक संघीय मंत्रालयों और संबद्ध विभागों के वेतन और पेंशन सहित सभी बिलों की निकासी को रोक दिया जाए। पाकिस्तान में जनता को अब खाने पीने के लाले पड़ रहे हैं | खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं | विशेषज्ञों का कहना है कि हालात ऐसे रहे तो पाकिस्तान का अंत भी हो सकता है |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited