Opinion India Ka | त्रिपुरा(Tripura), मेघालय (Meghalaya) और नगालैंड (Nagaland) के Assembly Elections नतीजों में दो राज्यों में BJP को सत्ता मिल गई है। त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार BJP ने बहुमत हासिल किया है। वहीं एकबार विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया। मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। सवाल है कि आखिर Lok Sabha Elections में PM Modi का मुकाबला विपक्ष कैसे कर पाएगी ?