Opinion India Ka: करप्शन पर चोट... विपक्ष को 'दर्द ए वोट' !

Opinion India Ka | मंगलवार को BJP मुख्यालय में PM Modi ने BJP Residential Complex के विस्तार के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। PM Modi ने कहा कि कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा है। पीएम ने कहा कि जब एजेंसी कार्रवाई करती हैं तो उसपर सवाल उठाते हैं। विपक्ष की एकजुटता पर पीएम ने कहा कि भारत विरोधी शक्तियों का एकजुट होना स्वाभाविक था।