Opinion India Ka: भ्रष्टाचार पर 'VIP प्रोटेक्शन'.. SC ने हवा निकाल दी !
Opinion India Ka | बुधवार को Supreme Court से विपक्षी दलों (opposition parties) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल 14 राजनीतिक विपक्षी दलों ने SC में याचिका दायर की थी। Petition में कहा गया था कि CBI और ED का केंद्र सरकार 'राजनीतिक द्वंद' के लिए गलत इस्तेमाल कर रही है, इस पर रोक लगनी चाहिए। वहीं SC ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि आम नागरिकों से बढ़कर राजनेता नहीं है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited