Opinion India Ka : 'माफियाओं' के खिलाफ YOGI का 'सर्कुलर' जारी !

Opinion India Ka | कयास लगाए जा रहे थे कि Prayagraj में 15 अप्रैल की रात Atique Ahmed और उसके भाई Ashraf की गोलीबारी में हत्या के बाद Uttar Pradesh में Yogi Adityanath का प्रशासन बैकफुट पर आ जाएगा, लेकिन इसके विपरीत अब राज्य भर की विभिन्न जेलों में बंद Notorious Criminals और गुंडों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन ने 500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की मंशा से करीब 65 से 70 Gangsters की सूची तैयार कर ली