3 अक्तूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना ने LCH Helicopter Prachanda के पहले स्क्वाड्रन को आधिकारिक तौर पर जोधपुर (Jodhpur) में अपने बेड़े में शामिल किया। पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा के नजदीक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का यह एलसीएच स्क्वाड्रन पश्चिमी सीमा से घुसपैठ और आतंकवाद रोकने में मदद करेगा। #opinionindiakalive #lchprachanda #prachanda #hal #iaf #indianairforce #hindinews #timesnownavbharat