India की 'Silicon Valley' Bengaluru में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर जलमग्न हो जाने, अपार्टमेंट परिसरों और घरों में पानी भर जाने से बिजली की लाइनें टूट जाने और यातायात जाम होने के बाद ठप हो गया। भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के सभी इलाकों में करीब करीब एक जैसी परेशानी है।#DhakadExclusive #BengaluruFlood #MonsoonRain #HindiNews #TimesNowNavbharat