Rashtravad | Uttar Pradesh के राजनीतिक मैदान के साथ-साथ सांस्कृतिक जमीन पर भी एक द्वंद चल रहा है। दरअसल, भोजपुरी गायिका Neha Singh Rathor ने पिछले दिनों एक गाना जारी किया। इसमें Yogi Adityanath सरकार के Bulldozer Action पर सवाल खड़े किए गए। अब इस पूरे मामले में कवि Anamika Jain Ambar सामने आई हैं। उन्होंने यूपी में बाबा गाने का तीसरा सीजन जारी किया है। इसमें वह बुलडोजर मॉडल की तारीफ करती दिख रही हैं। साथ ही, बुलडोजर एक्शन को सही भी ठहरा रही है।