Rashtravad | Karnataka में Congress ने भारी जीत हासिल की है जिसके के बाद आज यानी की शनिवार को Siddaramaiah ने CM पद की शपथ ली | समारोह में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल रहे और दवा किया की 2024 के लिए विपक्ष एकजुट है | हालांकि समारोह में TMC की Mamata Banerjee और शिव सेना के Uddhav Thackeray और Aditiya Thackeray शामिल नहीं हुए जिन्हे खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने फ़ोन पर न्योता दिया था अब सवाल ये है की क्या विपक्ष सही में एकजुट है या सब हवाई बातें है ?