Rashtravad: Varanasi Court ने हिंदू पक्ष द्वारा दाखिल किए Gyanvapi Masjid में ASI सर्वे की याचिका पर फैसला सुना दिया है | बता दें कि अदालत ने ज्ञानवापी परिसर की वैज्ञानिक विधि से जांच की मंदिर पक्ष की मांग स्वीकार कर ली है। जिला जज Dr. Ajay Krishna Vishwesh ने मस्जिद पक्ष की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़कर शेष हिस्से की ASI Survey कराने का आदेश दिया है। इस मामले में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है।