Rashtravad | 'ज्ञानवापी' को कौन लटकाना,भटकाना चाहता है ?
Rashtravad | Uttar Pradesh के Varanasi में Gyanvapi परिसर का Survey करने ASI की टीम पहुंची थी तो वहीं दूसरी तरफ सर्वे पर रोक लगाने के लिए Muslim पक्ष भी SC पहुंच गया | बता दें कि SC ने 26 जुलाई तक सर्वे पर तो रोक लगा दी है पर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को यह समय जिला अदालत के सर्वे के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए दिया है | अब सवाल ये है की 'ज्ञानवापी' को कौन लटकाना,भटकाना चाहता है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited