Rashtravad | जिस दिन भारत सरकार मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में ऐतिहासिक Triple Talaq Bill लाई थी और यह राज्यसभा में पारित हुआ, उस दिन All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi ने मुस्लिम महिलाओं की फिक्र ना करते हुए कह दिया था कि विधेयक का पारित होना ऐतिहासिक नहीं है और और वह इसके खिलाफ हैं। लेकिन अब, ओवैसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए Women's Reservation Bill का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि OBC और मुस्लिम महिलाओं, जिनका संसद में इससे भी कम प्रतिनिधित्व है, को कोई कोटा क्यों नहीं दिया जा रहा है। तो सवाल है कि - मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की बात, ओवैसी का ढोंग?