Rashtravad | All India Muslim Personal Law Board ने Israel-Hamas के बीच चल रहे संघर्ष को 'दर्दनाक' बताया और कहा कि PM Modi के नेतृत्व में भारत, जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की पारंपरिक, घोषित स्थिति से दूर जा रहा है। मौलाना रहमानी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक Masjid al-Aqsa का अपमान और फिलिस्तीनी लोगों पर इजरायल के अत्याचार युद्ध के प्राथमिक कारण हैं। फिलहाल देखा जाए तो भारत में इस युद्ध मुस्लिम वर्ग बंटा हुआ सा दिख रहा है |