Rashtravad | भारत में 'मुस्लिम टारगेट'..हक़ीकत या हिंदूफोबिया ?

Rashtravad | तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख Asaduddin Owaisi पर कटाक्ष किया था कि वह RSS की कठपुतली हैं और अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाकर राजनीति करते हैं | इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि Congress को सिर्फ कपड़ों और दाढ़ी पर राजनीति करनी आती है. जब कुछ नहीं मिलता, तो वे ऐसी राजनीति करने लगते हैं | वहीं दूसरी ओर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष Maulana Syed Arshad Madani ने मुस्लिम समुदाय से भारत में मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग स्कूल स्थापित करने का आग्रह किया। मौलाना मदनी ने कहा कि Muslim Girls को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें अलग मुस्लिम स्कूलों में जाने की जरूरत है |