2024 लोकसभा चुनाव को लेकर 2023 से ही माहौल बनने लगा है। BJP से लेकर RJD तक सब अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। हालांकि 2024 के चुनाव के लिए बिहार में जातिवाद का खुल्लम-खुल्ला शुरू हो गया है। बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के उस बयान से बवाल मच गया है,जिसमें उन्होंने कहा था कि तुलसीदास की रामचरितमानस को "समाज में नफरत फैलाती है"। साथ ही साथ उन्होंने आगे कहा कि मनुस्मृति, रामचरितमानस, गुरु गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स ये किताबें ऐसी किताबें हैं जो नफरत फैलाती हैं."। इस सब के बावजूद बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। अब सवाल ये है कि 2024 की लड़ाई राम-कृष्ण Vs रावण-कंस पर आई ? देखिए आज इसी पर 'राष्ट्रवाद'...154 दिन में टूटने वाला है RJD-JDU गठबंधन ?नीतीश-तेजस्वी में 'तकरार'... ऐसा है मोदी से लड़ने का प्लान?गठबंधन नहीं संभल रहा...'24' पार्टियों को साथ कैसे लाओगे ?2024 की लड़ाई राम-कृष्ण Vs रावण-कंस पर आई ?2024 से पहले विपक्ष में घमासान, चला मोदी का प्लान ?हिंमांशु दीक्षित के साथ देश का बेस्ट डिबेट शो #rashtravad #bihar #controversyoverramcharitmanas #chandrashekharsingh #rjd #bjp #pmmodi #hindinews #timesnownavbharat