Rashtravad | Atique गैंग के खात्मे के बाद अब CM Yogi का बुलडोजर एक बार फिर से एक्शन में आ चुका है। इसी कड़ी में माफिया Mukhtar Ansari के Lucknow स्थित अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। तो वहीं UP Civic Polls में योगी सरकार को डिरेल करने की तैयारी में Samajwadi Party जुट चुकी है। इस बीच सवाल यह उठता है कि क्या यूपी के '4 करोड़' वोटर बताएंगे,अखिलेश या योगी ?