Rashtravad: अखिलेश-राहुल साथ लड़ेंगे..योगी को 80 की 80 से रोक पाएंगे ?

Rashtravad: Lok Sabha Election करीब हैं ऐसे में तमाम पार्टियां ने 2024 की सत्ता पर धाक जमाने के लिए कमर कस ली है। जहां एक तरफ डबल इंजन की सरकार वाली BJP काम के दम पर वोटवैंक साधने में जुटी है, वहीं Congress और Samajwadi Party का गठजोड़ बीजेपी की काठ ढूंढने की लगातार कोशिश कर रहा है। अब इस गठबंधन के बाद जनता की उम्मीदों पर कौन खरा उतरता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited