Rashtravad: हिन्दू आस्था पर चोट कर सत्ता हथियाना चाहती है AAP ?

BJP ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर अपना हमला तेज करते हुए उन्हें "सबसे बड़ा हिंदू विरोधी" ("Biggest Anti-Hindu") कहा, क्योंकि AAP ने यहां के निकाय चुनावों (Delhi MCD Election 2022) के लिए अपने स्टार प्रचारकों (AAP star campaigners) की सूची में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) को शामिल किया था। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि चाहे गौतम हों या आप के गुजरात नेता गोपाल इटालिया (AAP Gujarat leader Gopal Italia), हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ उनके शब्द केजरीवाल की "जहरीली" मानसिकता को दर्शाते हैं।#rashtravad #bjpvsaap #mcdelection2022 #rajendrapalgautam #gopalitalia #gujaratpolls #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited