Rashtravad: जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों ने नाम BJP को लगातार टारगेट करती आई है। वहीं कल बीती रात US संसद में PM Modi ने भारत को संभी पंथों को मानने वाला देश बताया। साथ ही लोकतंत्र का डंका भी बजा दिया। इसी को लेकर डिबेट में AIMIM प्रवक्ता बगैर तथ्य दिखाए मुस्लिम कार्ड पर कर रहे थे सियासत, राजनीतिक विश्लेषक ने कर दी बोलती बंद!