अमरोहा में निकाय चुनाव को लेकर चल रही AIMIM की बैठक में नेताओं की बीच विवाद हो गया। बता दें कि विवाद में कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें एआईएमआईएम साहिबाबाद के विधानसभा अध्यक्ष निसार अली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके हाथ में लगी है। तो वहीं दूसरी तरफ AIMIM के नेता शौकत अली ने हिंदुओं पर विवादित बयान दिया था। संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिमों ने 832 साल देश पर हुकूमत की है। तब हिंदू हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़कर जीहुजूरी किया करते थे। अब सवाल है कि यूपी का माहौल कौन खराब कर रहा है ? देखिए, आज इसी मुद्दा पर राष्ट्रवाद...#Rashtravad #AIMIM #UP #Owaisi #HindiNews #TimesNowNavbharat