Rashtravad | Bharatiya Janata Party (BJP) UP Nikay Chunav 2023 में लगभग जीत दर्ज कर ही ली है, क्योंकि BJP ने UP State Election Commission के अनुसार Ayodhya, Bareilly, Jhansi, Saharanpur और Vrindavan-Mathura में पांच प्रमुख जगह जीत दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ, Karnataka Chief Minister और BJP Leader Basavaraj Bommai ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि "BJP अपनी छाप नहीं छोड़ पाई", राज्य की 224 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) में से 138 पर Congress 113 के बहुमत के आंकड़े से काफी आगे चल रही है।