Rashtravad: कबीरदास (Kabir Das) लिखी चौपाइयों को 'स्त्री विरोधी' बताए जाने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है । उनके दोहों में नारियों को लेकर विरोध स्पष्ट देखा जा सकता है। वहीं इसको लेकर जब एंकर Rakesh Pandey ने सवाल पूछा कि आखिर कबीरदास के स्त्री विरोधी पंक्तियों पर चुप्पी क्यों है? फिर देखिए कैसे बीच डिबेट में Akhilesh Yaadav के 'प्रवक्ता' हो गए Exposed !