Rashtravad: Akhilesh Yadav की SP के लिए 2024 में Rahul Gandhi नहीं होंगे PM उम्मीदवार ?
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi सोमवार तक संसद में वापस लौटने के योग्य हो सकते हैं। Supreme Court ने शुक्रवार को Modi Surname Remark Defamation Case में उनकी सजा पर रोक लगा दी और सदन में उनकी सदस्यता के पुनरुद्धार का मार्ग प्रशस्त कर दिया। इसी को लेकर जब डिबेट में SP प्रवक्ता से सवाल पूछा गया कि 2024 Lok Sabha Elections में उन्हें राहुल PM Candidate के तौर पर स्वीकार हैं या नहीं, इस पर वो कुछ जवाब ही नहीं दे पाए और बातों को घुमाने लगे !
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited