Aligarh में AMU में एमटेक के हिंदू छात्र से मारपीट की घटना सामने आई है | साथ ही छात्र से समुदाय विशेष के छात्रों ने तमंचे के बल पर Pakistan जिंदाबाद के नारे लगवाए | आरोप है कि युवक के हाथ से कलावा भी उतरवाया गया और उसे पीटा गया | फिलहाल, पुलिस को शिकायत दी गई है | हिंदू छात्र का आरोप है कि AMU के सुलेमान हॉल मेरे साथ रहवर नाम के मुस्लिम छात्र ने जबरन नशे की हालत में तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए हैं और मेरे हाथ में बंधा हुआ कलावा भी उतरवा दिया है | आगे छात्र का आरोप है कि मेरी बहन को हिजाब पहनाने की भी धमकी दी है |#rashtravad #hijabcontroversy #antinationalslogan #hindinews #timesnownavbharat