Rashtravad: मौलाना से Anchor ने पूछा सीधा सवाल, जवाब देने से बचते रहे मौलाना Sajid Rashidi !

मौलाना Tauqir Raza ने एक बार फिर देश का माहौल खराब करने वाला बयान दिया है। तौकीर रजा ने Tiranga Yatra निकालने का ऐलान किया और इस दौरान उनके साथ देश भर के मुसलमान होंगे, जो सड़को पर नमाज भी अदा करेंगे और अगर किसी ने उनको रोकने की कोशिश की तो वह उन्हें रोक नहीं सकेगा। तो Rashtravad में Anchor ने इसी बयान को लेकर मौलाना Rashidi से पूछा सीधा सवाल, तो जवाब देने से बचते दिखे मौलाना !