Rashtravad : Anti-Yogi Gang का मजहबी 'टूलकिट' एक्टिव!

Rashtravad | Allahabad High Court ने Uttar Pradesh के मदरसों (UP Madrasas) में मजहबी शिक्षा दिए जाने को लेकर केंद्र और UP सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिस पर विपक्ष योगी सरकार को घेर रही है। साथ ही मुद्दे की आड़ में लोकसभा चुनाव में बढ़त हासिल करने का भी रोड मैप बनाती नजर आ रही है। तो सवाल ये है कि योगी विरोधी गैंग का मजहबी 'टूलकिट' एक्टिव!