Rashtravad | UP Police ने गुरुवार को झांसी में एक मुठभेड़ में Asad Ahmed और Atique के करीबी गुलाम को मार गिराया था। दोनों Umesh Pal Case में वांछित थे और उन पर पांच लाख रुपये का इनाम था. असद को आखिरी बार एक CCTV फुटेज में देखा गया था, जहां वह उमेश पाल पर हमला करते हुए देखा गया था। तब से वह फरार चल रहा था। असद की मौत की खबर अतीक को मिली तो वह रो पड़ा | उसने अपने बेटे की मौत का बदला लेने की खुलेआम धमकी दी है | हालांकि योगी 'राज' में किसी माफिया का ऐसा धमकी देना काफी बड़ी बात लगती है | #rashtravad #atiqueahmed #asadahmed #yogiadityanath #hindinews #timesnownavbharat