Rashtravad: Ayodhya में काम जारी... 2024 के लिए काशी-मथुरा में 'तैयारी'?
Mathura की एक स्थानीय अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं Shahi Mosque Eidgah Dispute को लेकर वाराणसी के ज्ञानवापी मामले की तरह ही यहां भी Hindu Sena के दावे पर ईदगाह का अमीन सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जनवरी तय की है। बता दें कि इस विवाद में हिंदू पक्ष काफी लंबे समय से सर्वे की मांग कर रहा था। वहीं अब कोर्ट के आदेश के अनुसार Shahi Mosque Eidgah का Scientific Survey कराया जाएगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited