Rashtravad: 'Aziz Qureshi' की इतनी बड़ी धमकी..Rahul-Priyanka Gandhi चुप ?

Rashtravad: Congress नेता Aziz Qureshi उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता धार्मिक यात्राओं और "गर्वित हिंदू" होने के बारे में बात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 22 करोड़ मुसलमानों में से एक या दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई दिक्कत नहीं है | क़ुरैशी ने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों का 'जय गंगा मैया' और 'जय नर्मदा मैया' जैसे नारे लगाना बेहद शर्म की बात है | उन्होंने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त नहीं किया और पार्टी को उन्हें हटाने की चुनौती दी | उनके इस बयान के बाद बीजेपी राहुल-प्रियंका पर हमलावर दिख रही है |