Rashtravad: 'बागेश्वर सरकार'..चमत्कार पर सियासत जोरदार? | Baba Bageshwar Dham Controversy | Hindi News
Rashtravad | धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ श्याम मानव (Shyam Manav) का अपना दावा है, तो दूसरी तरफ बाबा बागेश्वर सरकार ने श्याम मानव के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि पिछले दिनों नागपुर की एक संस्था ने उनकी चमत्कारी शक्तियों को चुनौती दी थी। संस्था ने बाबा से कहा था कि वे अपनी शक्तियों को सार्वजनिक रूप से प्रमाणित करें, नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। तमाम लोग बागेश्वर सरकार के विरोध और समर्थन में बयान दे रहे हैं। खुद बाबा भी चुनौती देने वालों पर तंज कस रहे हैं। अब सवाल ये है कि 'बागेश्वर सरकार'...चमत्कार पर सियासत जोरदार ? आज इसी पर देखिए 'राष्ट्रवाद'...पाखंड है प्रचंड या दिव्य शक्ति अखंड ?विज्ञान Vs चमत्कार, बचेंगे या फंसेंगे धीरेंद्र 'सरकार' ?30 मिनट में पर्ची वाले बाबा की 'पहेली' का पूरा सच LIVE 'बागेश्वर सरकार'...चमत्कार पर सियासत जोरदार ?राकेश पाण्डेय के साथ देश का बेस्ट डिबेट शो #rashtravad #bababageshwardhamcontroversy #dhirendrashastri #shyammanav #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited