All India Muslim Jamaat President Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi has accused Dhirendra Shastri of conspiring against Islam and demanded action against him under the Conversion Act. He alleged that Shastri was spreading communal disharmony with his statements and making fun of Islam. The cleric said that Shastri has so far converted 328 men and women and has openly encouraged youths to propose Muslim girls.अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने धीरेंद्र शास्त्री पर इस्लाम के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि शास्त्री अपने बयानों से सांप्रदायिक वैमनस्य फैला रहे हैं और इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। मौलवी ने कहा कि शास्त्री अब तक 328 पुरुषों और महिलाओं का धर्मांतरण करा चुके हैं और खुलेआम युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को प्रपोज करने के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं।#rashtravad #bagehswardham #dhirendrashastri #hindurashtracontroversy #tauqeerraza #maulanashahabuddin #hindinews #timesnownavbharat