Rashtravad | आज यानी मंगलवार को BBC के Delhi और Mumbai दफ्तर में Income Tax Department ने छापा मारा। जिसे लेकर Congress नेता Jairam Ramesh ने Modi सरकार पर निशाना साध दिया और कहा, 'सरकार BBC के पीछे पड़ी है। हम JPC की बात कर रहे, वो BBC की जांच करा रहे हैं। इसी के जवाब में BJP नेता Gaurav Bhatia ने Press Conference कर BBC को भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया। साथ ही कहा BBC का प्रोपगेंडा और Congress का Agenda दोनों मेल खाते हैं। तो राष्ट्रवाद में आज का सवाल है कि BBC पर कानून सम्मत एक्शन तो विपक्ष को क्यों टेंशन ?