हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे-वैसे ही BJP चुनाव में जबरदस्त मेहनत कर रही है। आपको बता दें कि भाजपा ने रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र ग्यारह बिंदुओं के साथ जारी किया - समान नागरिक संहिता लागू करने से लेकर राज्य में न्यायिक समितियों के तहत वक्फ संपत्तियों की जांच तक। घोषणापत्र के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्य पार्टी प्रमुख सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य मौजूद थे। अब सवाल ये है कि चुनाव से ठीक पहले BJP UCC की बात करके बड़ा दांव खेल रही है ? देखिए आज इसी मुद्दे पर 'राष्ट्रवाद'....#Rashtravad #JPNaddaOnUCC #HindiNews #HimachalPradeshElection #BJPManifesto #TimesNowNavbharat