Rashtravad | आजकल बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर पनपता बवाल आम सा हो गया है | अब फिल्म पठान रिलीज़ से पहले ही चौतरफा विवादों में घिरती नजर आ रही है | फिल्म के गाने बेशर्म रंग और दीपिका की बिकिनी के रंग के साथ ही अब पठान नाम पर भी बवाल बढ़ता जा रहा है | जहां एक ओर फिल्म पर सनातन भावनाओं को आहत करने का आरोप है वहीं अब एक वर्ग फिल्म को इस्लामिक जिहाद सिद्ध करने में जुट गया है | आज इस सारे फसाद पर राष्ट्रवाद में होगी बड़ी बहस ..