Rashtravad : CM Yogi के पास पुख्ता सबूत..PAK तक अतीक का रूट!

Rashtravad | माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की कड़ी में CM Yogi की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में UP के बाहुबली माफिया कहलाए जाने वाले Atique Ahmed पर पुलिस की गिरफ्त में पूछताछ चल रही है, जिसमे आए-दिन कई चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। पूछताछ में Atique के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Daud Ibrahim) से कनेक्शन की बात का भी खुलासा हुआ है। सूत्रों के मूताबिक Atique D कंपनी से हथियार लिया करता था। इस पर सवाल यह उठता है कि क्या योगी के पास अतीक के PAK रूट का पुख्ता सबूत है ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited