Rashtravad: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ने हाल ही में व्यावहारिक रूप से Congress को नोटिस दिया, उन पर अन्य दलों को "बेवकूफ" बनाने का आरोप लगाया और संकेत दिया कि अगर उन्हें पता होता कि गठबंधन राज्य स्तर पर काम नहीं करता है, तो वे India Alliance का शायद हिस्सा ही ना होते। यादव ने ये तक कहा, ''Lok Sabha Elections के लिए गठबंधन के बारे में सोचेंगे''।