Rashtravad | मदरसे की निगरानी पर किया सवाल तो माजिद हैदरी ने Darul Uloom को बेबस क्यों बताया?
Updated Jun 16, 2023, 05:49 PM IST
दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) के Education Department ने एक आदेश जारी कर छात्रों को इस्लामिक मदरसा (Islamic Madrasa) में पढ़ाई के दौरान English या कोई अन्य भाषा सीखने पर रोक लगा दी है | इस बाबत जब माजिद हैदरी से सवाल किया गया तो उन्होंने दारुल उलूम को बेबस करार दे दिया |