Rashtravad | Diwali से पहले ही Delhi-NCR की हवा जहरीली हो चुकी है। बता दें कि Ministry of Earth And Science के मुताबिक आज यानी शुक्रवार सुबह Delhi का AQI 464 मापा गया है। जिसमें 44% प्रदूषण खेतों में जलाई जा रही पराली की वजह से है। इस बीच सवाल यह उठता है कि आखिर प्रदूषण के लिए दिवाली को कोसने वाले अब क्या जवाब देंगे?